logo

बहराइच के आजाद अहमद ने गुजरात के नवसारी में कुराने पाक को हीफ्ज कर किया हाफिज कुरान हुए.......

बहराइच के तहसील कैसरगंज मोहम्मद आजाद अहमद बहोत ही छोटी उम्र मे कुरान ए पाक को हीफ्ज कर के हाफिज ए कुरान हो गए गुजरात के नवशरी के मदरसा दारुल उलूम अंबार ए राज मे जसन ए दस्तारबंदी मे साफा बंध कर सम्मानित किया गया भाई जुवेर अहमद , भाई जाबेद की जेर ए निगरानी यह कामयाबी हासिल की अपने उस्ताद ए महोत्रम का दिल से शुक्रिया अदा किया उनके घर व अहले अबाबा मे खुशी माहौल है
बड़ी तदात मे लोग उनको मुबारक बाद दे रहे है

रिपोर्ट :- ASEER KHAN

133
6939 views