logo

बिना नक्शा पास किए हो रहा था मदनी मस्जिद का निर्माण

हिन्दूवादी नेता रामबचन सिंह ने सीएम योगी से की थी शिकायत

सीएम के आदेश के बाद प्रशासन ने शुरू की थी कार्यवाही

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

थाने और नगर पालिका की जमीन पर किया अवैध निर्माण

बिना नक्शा पास किए हुआ था मस्जिद निर्माण


रविवार को हाटा नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 गांधी नगर में बन रही मदनी मस्जिद के अवैध हिस्से गिराने की कार्यवाही प्रशासन ने शुरू कर दी। प्रशासन ने दर्जनों बुलडोजर लगाकर सरकारी भूमि में हुए मदनी मस्जिद निर्माण को गिराये। एहतियातन शांति व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
हाटा नगरपालिका में स्थित मदनी मस्जिद पर योगी के बुल्डोजर की कार्यवाही शुरु हो गई है।18 दिसंबर से शुरू हुई जांच 23 दिसंबर को पूरी होने के बाद मदनी मस्जिद के पक्षकारों से नगरपालिका ने नोटिस जारी कर मस्जिद इंतजामिया कमेटी से नक्शा और इससे जुड़ी पत्रावलियों को प्रस्तुत करने का तीन बार समय दिया, लेकिन तय समय में पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने पर निर्माण को अवैध मानते हुए नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई। मस्जिद पक्षकारों ने हाई कोर्ट से 8 फरवरी तक स्टे लेकर योगी के बुल्डोजर पर ब्रेक लगा दी थी, लेकिन 9 फरवरी को स्टे खत्म होते ही भारी फोर्स के साथ आधा दर्जन से अधिक बुल्डोजर के साथ अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया गया। 1999 से बन रही चार मंजिला मदनी मस्जिद के निर्माण का मामला 17 दिसंबर 2024 को तब चर्चा में आया, जब हिंदूवादी भाजपा नेता रामबचन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर हाटा में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। पैमाइश हुई तो पता चला कि छह डिसमिल सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर इसका निर्माण किया जा रहा है। रविवार की सुबह एसडीएम योगेश सिंह, सीओ कसया कुन्दन सिंह, ईओ मीनू सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दिया है।

6
7528 views