logo

मधु बाला निर्दलीय प्रत्याशी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला रात्रि का जनसंपर्क युद्ध स्तर पर चल रहा है उनके संपर्क से सभी मतदाताएं खुश नजर आ रहे हैं हर कोई उनके साथ अपना आशीर्वाद देने के लिए उनके साथ नजर आ रहा है लोगों से बातचीत करने पर पता चला की मधुबाला दीदी सहज और सरल है वह 5 साल तक हर किसी के सुख दुख में बिना भेदभाव के शामिल हुई यह उनके 5 साल तक किया हुआ मेहनत का परिणाम है जो आज क्षेत्र क्रमांक एक में एक दमदार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक जन सैलाब उनके पीछे है छाता छाप का जबरदस्त प्रचार हो रहा है

124
17361 views