पुलिस जवान की गोली लगने से हुई मौत
बोकारो जिले के सेक्टर 4 मकान संख्या 2068, मृतक
PDJ के अंगरक्षक में तैनात थे पुलिस जवान चंदन कुमार संडियल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, चंदन कुमार संडियल बिहार के नवादा जिले के रहने वाले थे, मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी व् सेक्टर 4 थाना प्रभारी कर रहे हैं जांच, गोली लगने की वजह का नहीं चल सकता है पता, जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची ।