logo

शिक्षाविद और संपादक श्री रामनारायण शर्मा जी की पुण्यतिथि १४फरवरी को होगे अनेक कार्यक्रम

भिंड शिक्षाविद और संपादक श्री रामनारायण शर्मा जी की पुण्यतिथि पर स्मरण भाई साहब १४ को
पिछली सदी के छठे दशक में भिंड जिले में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षाविद की पुण्य स्मृति में एक आत्मीय कार्यक्रम चौदह फरवरी को गौरी सरोवर के तट पर आयोजित है . इस अवसर पर उनका स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने भिंड के नागरिक एकत्रित होंगे .
उनकी पुण्य तिथि से एक दिन पूर्व वृद्धाश्रम में भोजन तथा शासकीय चिकित्सालय में फल वितरण किया जायेगा.
स्व श्री शर्मा ने भिंड में अनेक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की थी.उस समय भिंड में होम्यो पैथिक कॉलेज खोलना अकल्पनीय उपलब्धि थी. उन्होंने दैनिक समाचार पत्र लाल गीता का संपादन प्रकाशन किया.उन्ही की स्मृति में तीन दिवसीय युवा उत्सव १४,१५,१६ फरवरी को आयोजित है .

1
45 views