logo

गाजियाबाद के लोनी में ई रिक्शा और ट्रैक्टर ट्रॉली का आतंक

लोनी में ट्रैक्टर ट्रॉली और E रिक्शा का आतंक लोनी तिराहे से खन्ना नगर गेट तक हजारों E रिक्शा उल्टे सीधे खड़े होते हे नए बाजार से सवारी भरके उल्टी दिशा में ही चलते हे जिसकी वजह से हमेशा जाम लगा रहता है पुलिस भी उन पर कोई करवाई नहीं करती जनता बहुत परेशान होती हे आस पास के दुकानदार बहुत परेशान है तिराहे पर जाम लगाकर खड़े रहते हैं बीच रोड से सवारी बैठाते है जिससे सवारियों की जान का खतरा बना रहता हे ट्रैक्टर ट्रॉली ओवर लोड भरके दौड़ती है जिससे परेशानी होती हे ई रिक्शा वाले रोडवेज बस हो या गाड़ी किसी को जगह नहीं देते निकलने की लोनी तिराहे पर जाम लगाकर खड़े होते है लोनी शासन प्रशाशन को संज्ञान लेने की जरूरत हे

72
2120 views