logo

11kw तार के चपेट में आने से 2 बच्ची झुलसे

किशनगंज। ठाकुरगंज- पौआखाली थाना क्षेत्र के मीरभीट्ट इलाके में रेलवे ट्रैक की मिट्टी भराई के काम ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, सरफेस से मेन लाइन बिजली तार की दूरी कम होने पर लगातार हो रहे हैं हादसे, रविवार को तार की चपेट में आने से सुमैया और सोफिया नाम की बच्ची को लगा जोरदार झटका, एक बच्ची की हालत गम्भीर, ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ध्यान देने की अपील की है।

126
21341 views