
ग्रामीण विकास मंत्री माननीय दीपिका पाण्डेय सिंह द्वारा अबुआ आवास योजना लाभुकों का गृहप्रवेश समारोह
*मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आठ दर्जन से अधिक लाभुकों को सौंपी उनके आवास की चाभी*
झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत
ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के रूंजी पंचायत अंतर्गत परसबन्नी मैदान में बुधवार को आयोजित शुभ गृह प्रवेश और फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के बीच किट वितरण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायत के आठ दर्जन से अधिक आवास के लाभुकों को उनके आवास की चाभी सौंपी।लाभुकों को एक-एक दीवार घड़ी से भी सम्मानित किया गया।वहीं कई फुटबॉल टीमों के खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में उपस्थित सबों को संबोधित करती हुई ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सबों का था सपना सबों का घर हो अपना। इसी तर्ज पर झारखंड सरकार द्वारा गरीब ग्रामीण, दबे कुचले, पिछड़ा, आदिवासियों, दलितों, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को अबुआ आवास उपलब्ध कराया गया है।झारखंड सरकार की सोच है कि प्रदेश का कोई भी परिवार घर से बेघर नहीं रहे।सबों का तीन कमरे वाला अपना निजी पक्के का घर हो।प्रदेश की तमाम परिवार खुशहाली और अमन चैन के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें। कहा कि विपक्षी लोग बेवजह गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे।लेकिन उनका एक भी नहीं चला। मंईयां सम्मान योजना भी महिलाओं के सहयोग के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही साथ बुजुर्गों को मिलने वाले वृद्धावस्था पेंशन की भी राशि बढ़ाने की बात चल रही है।झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कर्मियों से कहा कि जिन माता बहनों को मंईया सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है उन सभी को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर बचत करने और बच्चों को पढ़ने लिखने परिवार का भरण पोषण करने में सहयोग प्रदान करें। बनियादी गांव के समाजसेवी दिलीप कुमार भगत के आकस्मिक निधन पर ग्रामीण विकास मंत्री उनके घर जाकर परिवार बच्चों से मिलकर सांत्वना दिया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, एस डी ओ आलोक वरण केसरी,बी डी ओ विजय कुमार मंडल,प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया अवधेश ठाकुर, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष इग्नाशियस मुर्मू आदि ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। मौके पर कांग्रेसी नेता रंजन कुमार ठाकुर,लोकनाथ ठाकुर,भोला प्र यादव, ठाकुर राजेश,मिहिर महतो,झामुमो नेता शंकर पोद्दार,राजद नेता सुशील प्रसाद यादव,त्रिभुवन यादव,मुखिया सालोमि मुर्मू,आशा देवी,चुन्नी देवी, शीला देवी,मनोज यादव, मनोरंजन कुमार,एस आर पी रेखा देवी,जे एस एल पी एस के प्रखंड से लेकर संकुल स्तर तक के अधिकारी,कर्मी मंच संचालक सह प्रभारी बी ए ओ आनंद रंजन झा,स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सैकड़ो महिलाएं और प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायत के विभिन्न गांव के महागठबंधन दलों के दर्जनों कार्यकर्ता,किसान, मजदूर, महिला, युवक, युवती आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।