शिक्षाविद और संपादक श्री राम नारायण शर्मा जी की पुण्यतिथि पर प्रणाम मध्य प्रदेश और बाबा जनक राम ट्रस्ट ने जिला चिकित्सालय में किया फल वितरण एवं निराश्रित भवन में दिया भोज
शिक्षाविद और संपादक श्री राम नारायण शर्मा जी की पुण्यतिथि पर प्रणाम मध्य प्रदेश और बाबा जनक राम ट्रस्ट ने जिला चिकित्सालय में किया फल वितरण एवं निराश्रित भवन में दिया भोजपिछली सदी के छठे दशक में भिंड जिले में शिक्षा की अलग जगाने वाले शिक्षा में श्री राम नारायण शर्मा जी की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर जिला चिकित्सालय भिंड में बाबा जनक राम ट्रस्ट तथा प्रणाम मध्य प्रदेश के द्वारा फल वितरण किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर आरके राजोरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके शर्मा, डॉ प्रभात उपाध्याय, बाबा जनक राम ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवचरण उपाध्याय, प्रणाम मध्य प्रदेश के संस्थापक राजीव शर्मा सेवानिवृत आईएएस, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवधेश शर्मा, समाजसेवी विनोद बोहरे, अनिल शर्मा सहित प्रणाम मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। तत्पश्चात दोपहर निराश्रित भवन भिंड में विरासतों को भोजन कराया गया। एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया। स्व. श्री शर्मा ने भिंड में अनेक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की थी। उस समय भिंड में होम्यो पैथिक कॉलेज खोलना अकल्पनीय उपलब्धि थी। उन्होंने दैनिक समाचार पत्र लाल गीता का संपादन एवं प्रकाशन किया। उन्ही की स्मृति में तीन दिवसीय युवा उत्सव 14 से 16 फरवरी तक गौरी सरोवर के किनारे स्थित बिहारी पार्क में चंबल एवं उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्र भाग लेंगे।