logo

आतिशबाजी और हुड़दंग नहीं इबादत की रात है शब-ए-बारात : फरहान अंसारी।

फरहान अंसारी जी ने अपील करते हुए कहा कि 13 फरवरी को शब-ए-बारात है। लोगों को चाहिए कि रात में खास तौर पर खुदा की इबादत करें। कुरान शरीफ पढ़ें। इस रात अपने सालभर के गुनाहों से छुटकारा हासिल करने के लिए खुदा की बारगाह में माफी मांगें और तौबा करें। इस रात को खुदा अपने तमाम बंदों के गुनाहों को माफ फरमाता है। साथ ही, अपने कारोबार और परिवार की तरक्की के साथ देश में खुशहाली और अमन व शांति के लिए भी दुआ करें।
फरहान अंसारी खाश तौर पर मुस्लिम नौजवानों को हिदायत देते हुए कहा कि इस रात को मुस्लिम नौजवान बाइकों के जुलूस के साथ हुड़दंग और स्टंटबाजी करते हैं। रातभर सड़कों पर धूमते हैं। होटलों पर गपशप मारते हैं, ये तमाम चीजें शरीयत की नजर में गुनाह हैं, इससे बचें। फरहान अंसारी ने आगे कहा कि शब ए बारात पर अक्सर यह देखा गया है कि एक बाइक पर चार-चार नौजवान लड़के सड़कों पर तेज रफ्तार के साथ रेस लगाते हैं, जिससे कई तरह के खतरों को मोल लेना है। इस तरह की हुड़दंग और स्टंटबाजी नौजवान कतई न करें, ये नाजायज़ है और कानूनी तौर पर भी जुर्म है। अपनी जान को भी जोखिम में डालना है। इसलिए इस तरह की तमाम गलत हरकतों से बचें यातायात नियमों को पालन करें और ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करें और हुडदंग न करें, दुश्मन आपकी गलती के इंतजार में है।

124
2458 views