श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय प्रतिनिधिमंडल एवं श्रीलंका यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल को भाया निपुण हरियाणा मिशन
श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय प्रतिनिधिमंडल एवं श्रीलंका यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल को भाया निपुण हरियाणा मिशन
श्रीलंका प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्रालय एवं श्रीलंका यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल ने तीन सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का किया दौरा
प्राथमिक विद्यालय अर्जुन नगर, प्राथमिक कन्या विद्यालय सुखराली और प्राथमिक संस्कृति मॉडल विद्यालय सेक्टर 43 के बच्चों एवं शिक्षकों से किया वार्तालाप
जनता तो पूछेंगी,भगवत कौशिक।गुरूग्राम - श्रीलंका प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्रालय एवं श्रीलंका यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल के तीन ग्रुप के 18 सदस्यों ने जिले के प्राथमिक विद्यालय अर्जुन नगर, प्राथमिक कन्या विद्यालय सुखराली और प्राथमिक संस्कृति मॉडल विद्यालय सेक्टर 43 का दौरा किया ।
श्रीलंका प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्रालय एवं श्रीलंका यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल के तीन शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडलो ने तीन सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया । इन प्रतिनिधिमंडलो में श्रीलंका शिक्षा मंत्रालय एवं यूनिसेफ से श्री कोरालेगे रंजीत पद्मसिरी, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान, श्रीमती एस. मनोहरन सहायक निदेशक (प्राथमिक शिक्षा), शिक्षा मंत्रालय, श्री अन्नालिंगम रविंद्रन सहायक शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, प्रांतीय शिक्षा विभाग, जाफना, श्री के. जेयावथानन. सहायक शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, प्रांतीय शिक्षा विभाग, त्रिंकोमाली, श्री एस.जे.यू.बी. कोरालेगेदारा उप शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, प्रांतीय शिक्षा विभाग, रतनपुरा, श्रीमती सशिकला रत्नायके शिक्षा अधिकारी, यूनिसेफ श्रीलंका, तुषार सिंह बोडवाल एसपीआईयू मेंबर निपुण हरियाणा मिशन राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक मॉडल स्कूल सेक्टर 43, एवं श्रीमती के.ए.जे. प्रिशंगीका सहायक शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, प्रांतीय शिक्षा विभाग, बदुल्ला, श्री बी.एम.यू.बी. बसनायका निदेशक, नीति और योजना, शिक्षा मंत्रालय, श्रीमती पी.एस. पथिराना उप शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, प्रांतीय शिक्षा विभाग, गाले, श्रीमती पी.डी.के. सुरवीरा. उप शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, प्रांतीय शिक्षा विभाग, कुरुनेगाला, श्रीमती जी.जी.डी.सी. कुमारी उप शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय, माथुगामा, श्रीमती एरिन टैनर शिक्षा प्रमुख, यूनिसेफ श्रीलंका, शाइस्ता नाज़ एसपीआईयू, निपुण हरियाणा राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सुखराली एवं श्रीमती ए.डी. बालापटाबेडिंगे उपनिदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय, श्रीमती आर.एम.के. डी सिल्वा निदेशक, प्रारंभिक बाल विकास और प्राथमिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान, श्री पी.जी.के.सी. तिलकरत्ने उप शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय, कोथमाले, श्री बी.पी.पी. हेवामानेज उप शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, प्रांतीय शिक्षा विभाग, अनुराधापुरा, सुश्री सेबसमा किरुबनंदन कार्यक्रम सहयोगी, यूनिसेफ श्रीलंका, श्रीमती यशिंका जयसिंघे शिक्षा विशेषज्ञ, यूनिसेफ श्रीलंका, विपुल फलोर एसपीआईयू, निपुण हरियाणा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय अर्जुन नगर का दौरा किया ।
हरियाणा शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर नीरज शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम एवं हरियाणा निपुण मिशन के राज्य प्रोग्राम अधिकारी प्रमोद कुमार ने सेक्टर 43 एवं सुखराली के राजकीय कन्या मॉडल प्राथमिक विद्यालय का दौरा इस प्रतिनिधि मंडल के साथ किया एवं जिला समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा ने अर्जुन नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया ।
गुरुग्राम निपुण मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि तीन विद्यालयों में श्रीलंका प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्रालय एवं श्रीलंका यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने पर छात्राओं ने फूलमाला व तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया एवं माता सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की ।
इन प्रतिनिधिमंडलो ने निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन के तहत बालवाटिका, कक्षा पहली से तीसरी कक्षा एवम लाइब्रेरी व लैब का दौरा किया । उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ पढ़ाई को लेकर विस्तार से चर्चा भी की और अन्य शिक्षिकाओं से यहां के शिक्षा के प्रारूप, शैक्षिक पड़ागोगी पद्धति को भी जाना । निपुण मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि यह शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम दौरे के बाद पंचकूला के विद्यालयों का भी दौरा करेगा । इसी कड़ी में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी निपुण पाठ्यक्रम जिसमें हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी भाषा की पुस्तकों, टीचर संदर्शिका, वर्कबुक, एवम संपर्क एस बॉक्स के बारे में अध्यापकों एवम बच्चों के साथ विस्तार से बातचीत की गई ।
एबीआरसी सोनम यादव ने बताया कि उन्होंने इस श्रीलंका शिष्टमंडल को मेंटरिंग एवं मॉनिटरिंग को निपुण हरियाणा मेंटर एप के बारे में विस्तार से बताया एवं संपर्क फाउंडेशन के एस बॉक्स का स्मार्ट बोर्ड पर डिस्पले करके भी दिखाया ।
सभी प्राथमिक विद्यालय जिसमें अर्जुन नगर विद्यालय की हेड टीचर सुनीता रुहिल, अर्जुन नगर की हेड टीचर सुनीता रानी, सेक्टर 43 विद्यालय की हेड टीचर विनीता, एबीआरसी राजीव ढुल, एबीआरसी उर्वशी, एबीआरसी सोनम यादव ने विद्यालय की खूबियों एवं विद्यालय से संबंधित पीपीटी को भी दिखाया ।
निपुण रिपोर्टर प्रोग्राम की रिपोर्टर बच्ची तनिष्का ने रिपोर्टिंग की, निपुण रफ्तार प्रतियोगिता के बच्चों ने पठन स्पीड एवं टंग ट्विस्टर बोल कर दिखाई, निपुण रामलीला के बच्चों ने मौखिक भाषा के अंतर्गत डायलॉग बोल कर एवं सेक्टर 43 में दो छात्राओं द्वारा भरतनाट्यम नृत्य करके दिखाया ।
श्रीलंका प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्रालय एवं श्रीलंका यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल के तीन शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडलो के 18 शिक्षाविद मंडल ने निपुण हरियाणा के अन्तर्गत अध्यापक प्रशिक्षण, बालवाटिका प्रशिक्षण, प्रिंटरिच वातावरण एवं कक्षा कक्ष, वर्कबुक, टीचर गाइड, टीएलएम निर्माण, स्टूडेंट कॉर्नर, छात्र कॉर्नर, पुस्तकालय, निपुण गुरुग्राम पब्लिकेशन में निपुण लोगोग्राफी, निपुण टंग ट्विस्टर, निपुण बालगीत मंजूषा, निपुण गुरुग्राम न्यूज लेटर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने हरियाणा शिक्षा विभाग के इस निपुण मिशन एवं एफएलएन प्रोग्राम की काफी तारीफ भी की ।
इन तीनों प्रतिनिधिमंडल के साथ शाम को एससीईआरटी गुरुग्राम के अधिकारियों से भी मुलाकात हुई एवं मनोज कौशिक प्राचार्य ने एससीईआरटी द्वारा शैक्षणिक ढांचा, पाठयपुस्तक निर्माण, बेस्ट प्रैक्टिसेज, शिक्षण इनोवेशन, पैड़ागोगी पद्धति, पाठ्यक्रम निर्माण, मेंटरिंग एवं मॉनिटरिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
श्रीलंका प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्रालय एवं श्रीलंका यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल के तीन शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडलो ने बच्चों के साथ भी अपने देश के बारे में बातचीत की और उन्होंने निपुण हरियाणा मिशन की तारीफ की ।
इस दौरान निपुण मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने अपने निपुण मिशन के बारे में प्रस्तुति भी दी थी । इसी कड़ी में मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि श्रीलंका शिक्षा मंत्रालय के शिक्षाविदों एवं श्री लंका यूनिसेफ के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु आमंत्रित किया है एवं जल्द यहां के विद्यार्थी एवं अध्यापकगण श्रीलंका के स्कूलों का भी दौरा करेंगे ।