
छत्रपति संभाजी नगर में संत रविदास जी कि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई
छ.संभाजीनगर १२फरवरी । संत रविदास जी महाराज कि जयंती गुरु रविदास शक्ति युवा संगठन कि ओर से मनाई गई इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई और भव्य लंगर का प्रबंध किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की सुरवात उपस्थित आंबेडकर नगर वार्ड कि महिला नगरसेविका संगिता सोणवने जी ने दिए प्रज्वलित कर के किया और सभीको संत रविदास जयंती कि हार्दिक शुभकामनाए दी।
इस के बाद सामाजिक कार्यकर्ता नितिन लसगरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ कहा भारत संत महात्माओं कि जन्म भुमि कर्म भूमि है जहां पर संत महात्माओं ने भक्ति मार्ग से मानव कल्याण के लिए अपना जीवन व्यतीत किया और सभीको मानव कल्याण के
उपदेश दिए। इनमें से संत रविदास जी का योगदान विशेष रूप से रहा उन्होंने " मन चंगा तो कठौती में गंगा " यह संदेश देते हुए कहा अपना मन साफ हो तो कहीं जाने कि जरूरत नहीं अपने आस पास ही गंगा मिल जाएगी ।
कार्यक्रम में मोजूद वक्ताओं को सुनने के बाद भव्य लंगर लगाया गया और गुरु प्रेमी यो ने भक्ति भाव से लंगर ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा महिला बचत गट, गुरु रविदास शक्ति युवा संगठन
की विशेष सहयोग से संत रविदास जी महाराज कि जयंती उत्साह से मनाई गई।