द हंस फाउंडेशन के अंतर्गत मनाया गया युवा महोत्सव
मेजा के लक्षन का पुरा में मनाया गया युवा महोत्सव
द हंस फाउंडेशन एवं एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) के सहयोग से युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें आयोजन का प्रारंभिकरण , कबड्डी प्रतियोगिता ,कला एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,संगीत कार्यक्रम मेंहदी प्रतियोगिता,विज्ञान प्रदर्शनी नाट्य रूपांतरण ,नृत्य कला प्रदर्शन जैस शिक्षा एवं हुनरप्रद कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण किया गया जिससे गांव वालों ने और क्षेत्रवासियों ने खूब सराहा ।
कार्यकम में उपस्थित
वरिष्ठ परियोजना समन्वयक: अभय जी , चिकित्सा अधिकारीडॉक्टर गंगा सिंह ,ANM: प्रतीक्षा गुप्ता
फार्मासिस्ट: मिथिलेश जी