पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को जिला बार संघ लुधियाना के वकीलों की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि!
जिला बार संघ लुधियाना के वकीलों ने पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई और
दुख प्रकट किया गया एडवोकेट गुरप्रीत सिंह अरोड़ा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा जो पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर होने वाला आंतकी हमला कभी भी भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि इस हमले से भारत ने अपने कई जांबाज सैनिकों को खो दिया! इस तरह उन्होंने सारे भारत वासियों को संदेश दिया प्रत्येक व्यक्ति को उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि जरूर देनी चाहिए जो हमारे देश की रक्षा करते हुए शहीद होते हैं ! श्रद्धांजलि देते समय उनके साथ एडवोकेट नरिंदर आदिया, चेतना , बराड़ , रॉबिन संधू , दिनेश कुमार , राकेश शारदा, मनोज कुमार जोशी, सिद्धार्थ, संदीप वर्मा, पीयूष चावला, नरेश कश्यप, गगनदीप लांबा, नवीता शर्मा, पूजा शर्मा, मोहित चांदी तथा अन्य एडवोकेट मौजूद थे!