logo

छत्रपति संभाजी नगर के ऐतिहासिक एलोरा गांव में गुरु रविदास जयंती मनाई गई

एलोरा । १५ फरवरी आज ऐतिहासिक एलोरा गांव में गुरु रविदास जयंती मनाई गई इस अवसर पर कार्यक्रम कि शुरवात दमदार नारायण कुचे साहाब के हाथों दिप प्रज्वलित कर किया गया।
आयोजक कि ओर केंद्रित जयंती समिति अध्यक्ष एक्स ए.सी.पी बालाजी सोनटक्के साहाब का स्वागत किया गया और आमदार साहाब ने माननीय बालाजी सोनटक्के साहाब ने गुरु रविदास जी कि पुजा अर्चना कर आरती अरदास का आयोजन समाज सेवक किशोर कुचे साहाब के हाथों किया गया।
इसी प्रकार गुरु रविदास जी प्रतिमा का रैली निकाली गई रैली में काफी महिला -पुरुष और युवा वर्ग का जमावड़ा लगा रहा रैली पुर्ण होने पर भव्य लंगर लगाया गया जीस मे हजारों गुरु प्रेमी यो ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लक्ष्मण गरोठे, देवलाल भगुरे,ईश्वर पुसे , संजय चिक्से, कडुनाथ विटोरे,शामलाल भगुरे, नितिन लसगरे,डाॅ पु.रु.भगुरे संतोष पुसे चंदन बिरसोने,संदिप लसगरे, प्रविण बोरडे आदि मंदिर कमेटी के सदस्यों ने परिश्रम लिया और इस प्रकार गुरु रविदास जी महाराज कि जयंती धूमधाम से मनाई गई।

27
4381 views