logo

ड्रीम विज़न पब्लिक स्कूल पल्ला का पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया

आज दिनांक 16 फरवरी 2025, दिन रविवार को ड्रीम विज़न पब्लिक स्कूल पल्ला का पांचवां फाउंडेशन डे मनाया गया , जिसका उद्घाटन इंस्पेक्टर mrs सुनीता सिंह ,कम्युनिटी पुलिस mr. सुरिंदर सिंह दहिया जी ने स्कूल के फाउंडर mr. ईश्वर सिंह चौहान जी के साथ रिबन काट कर किया इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर mr अभिषेक चौहान , स्कूल की प्रिंसिपल mrs पारुल शर्मा , साइबर दोस्त सुरिंदर बिष्ट, सौरभ कुमार एवं AIMA की ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ वंदना श्रीवास्तवा भी उपस्थित थे..!
स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा कला का प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनी में अलग अलग थीम पर ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी के स्टॉल लगाए थे, बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ स्कूल में आए हुए मान्यगण अतिथियों को अपने अपने स्टॉल के बारे में जानकारी दी ..!
जिनमें से प्रमुख ट्रांसपोर्ट, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल, मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, कम्युनिटी ऑफ हेल्पर्स , अपनी पाठशाला ( विज्ञान एवं बैंकिंग प्रदर्शनी) रहे ..!
बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया एवं सभी को उत्साह के साथ अपने अपने विषय के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया ।
मुख्य अतिथियों के साथ साथ उनके पेरेंट्स ने भी प्रदर्शनी की भरपूर सराहना की ..!
बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के झूले, फूड स्टॉल्स एवं म्यूजिक रहे
स्कूल के शिक्षकों एवं स्कूल की समस्त टीम ने आए हुए मुख्य अतिथि का स्वागत गुलदस्ता देकर किया ..!

9
6675 views
1 comment  
  • Rohit Kumar

    Please contact me 8076310680 office WhatsApp number