logo

19 फरवरी को धूम धाम से मनायी जायेगी छत्रपति शिवाजी जयंती

छत्रपति शिवाजी युवा संगठन सोनेगाँव 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती मनाएगा। संगठन के अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि इस मौके पर सांस्कृतिक धार्मिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने पर विशेष चर्चा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ झाँकी निकाली जायेगी साथ ही
सोनेगाँव के कक्षा 5वीं, 8वीं,10वीं और 12वीं के ऐसे छात्र/छात्राएं जिनका प्रतिशत सबसे अधिक हो उन छात्र-छात्राओं का छत्रपति शिवाजी युवा संगठन सोनेगाँव की तरफ से सम्मान किया जाएगा, साथ ही गाँव के सभी भजन/जस मंडलों का भी सम्मान किया जायेगा। विचार विमर्श सभा में उपस्थित गनपत लोखंडे,सचिन कुमार चाडोकर, नितिन दरवाई,दीपक पारखे, हेमंत कवड़कर,हिमांशु दरवाई, पवन दरवाई ने बताया की ऐसे आयोजन ग्राम सोनेगाँव मे छत्रपति शिवाजी युवा संगठन के तत्वावधान मे होते रहते हैं

43
19761 views