
उत्तर प्रदेश प्रयागराज में पुलिस प्रशासन द्वारा भिंड से प्रयागराज पदयात्रा को किया जा रहा परेशान
भिंड से 400 किलोमीटर दूर प्रयागराज कुंभ में बस अब युवाओं की डुबकी लगे वाली है!!
यह युवाओं की टोली दिन हो या रात नाचते गाते पैदल-पैदल चले जा रहे हैं प्रयागराज कुंभ!!
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*गौरक्षा और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए भिंडी ऋषि की तपोभूमि भिंड से महाकुंभ प्रयागराज के लिए निकली युवाओं की टोली*🚩🚩
कहते हैं मन में एक उद्देश्य हो भक्ति प्रबल हो तो कुछ भी संभव है कुछ ऐसा ही भाव लेकर भिंड शहर से लगभग 400 किलोमीटर दूर महाकुंभ प्रयागराज के लिए कुलदीप तोमर और उनकी टीम भिंड से निकली है 4 फरवरी से पैदल यात्रा पर जो अभी तक लगभग 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी है!!
इस भव्य और दिव्य पैदल यात्रा टीम के साथ एक ट्रैक्टर एक डीजे की गाड़ी और लगभग 35 युवाओं की टोली निरंतर पैदल-पैदल डीजे की धुन पर भोले की भक्ति में लीन होकर नाचते गाते चले जा रहे हैं इस भव्य और दिव्य पैदल यात्रा का हर गांव हर शहर हर चौराहे पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जा रहा है रास्ते में मिलने वाले सभी गांव और बस्तियों के युवाओं, माता बहनों, बुजुर्गों और प्यारे-प्यारे बच्चों के द्वारा लगातार स्वागत किया जा रहा है सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी भव्य और दिव्य स्वागत किया जा रहा है पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लगातार टीम को सहयोग प्रदान किया जा रहा है इस भव्य और दिव्य पैदल यात्रा का एक ही उद्देश्य है गौ रक्षा और सनातन धर्म का प्रचार इसी बात को हर गांव हर शहर में बताते हुए यह युवाओं की टोली जल्द ही प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाएगी!!
इस टीम में प्रमुख रूप से कुलदीप तोमर, पप्पू राजावत ,विवेक पुरोहित ,प्रदीप तोमर, अखिलंदर तोमर ,सीटू तोमर ,मोनू तोमर, शिवम शर्मा ,करु ,राम लखन बिधौलिया, राकेश श्रीवास, आशीष तोमर ,शैलेश राजावत, अजीत शुक्ला,अजय ,प्रदीप तोमर, आकाश और पिंकू राठौर आदि