logo

नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत का विधायक ने किया स्वागत



चित्र परिचय-क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान निर्विरोध नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य शेषमन यादव को सम्मानित करते विधायक ऋषि त्रिपाठी व प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय

लक्ष्मीपुर ।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र पंचायत सदन की बैठक सोमवार को ब्लाक सभागर में ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 89 से निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य शेषमन यादव का नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बधाई देते हुए गांव वसियों ने अच्छी सोंच रखते हुए शेषमन यादव को निर्विरोध निर्वाचन किया है। जिसके लिये बधाई देता हूँ। प्रमुख अंजली पाण्डेय ने कहा इनके नेतृत्व में गांव के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत स्तर से किया जायेगा। नवनिर्वाचित बीडीसी शेषमन यादव ने कहा विधायक व प्रमुख के आशीर्वाद से गांव मे विकास होगा। जनता के आशा एवं विश्वास पर खरा उतरने का मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश मिश्र, राकेश पाण्डेय सहित सदन क्षेत्र सदस्यों, ग्राम प्रधानों ने बधाई दी है।

65
4649 views