जिले के अलग- अलग थाना अंतर्गतदो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग- अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोयलारी में एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम दिलीप कुमार पिता रामपाल यादव 32 निवासी कोयलारी बताया गया है।
मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझखेता में नवल सिह पिता रामदीन सिह गोड 53 अपने घर के बड़ेरी मे रस्सी का फंदा बना कर लटक गया। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
ट्रेन की टक्कर से अज्ञात की मौतः स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात रेल्वे ट्रैक मोर्चा फाटक घुनघुटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी नारायण सिंह पिता पूर्ण सिंह ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।