logo

गये थे पंचायती करने पहुच गये जेल । पंचायती करना भारी पड़ा रवि कुमार उर्फ पिनु को l

17/02/2025
प•चम्पारण बेतिया अभिषेक कुमार सिंह
एंकर------गये थे पंचायती करने पहुच गये जेल । पंचायती करना भारी पड़ा रवि कुमार उर्फ पिनु को lजी हा बेतिया नगर थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार उर्फ पिनू बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महना गनी निवासी रामदेव भगत की पंचायती करने पर थोडी सी डराने के ख्याल से जालसाजी कर जमीन लिखवाने वाले शिवपूजन महतो को अपनी पत्नी के नाम का लाइसेंसी पिस्टल से डराये की तुमने एक गरीब का धोखा से जमीन क्यो लिखवाया है पंचायती मे क्यो नही आ रहे हो । पंचायती मे आकर या तो जमीन वापस करो या गरीब रामदेव भगत को पैसा दे दो । लेकिन मामला को शिवपूजन महतो व इनके साथियो ने रवि कुमार उर्फ पिनू पर किडनैप कर जमीन लिखवाने का आरोप लगाते हुए शिवपूजन व इनके साथीयो ने मुफसील थाना मे प्राथमिकी दर्ज करा दिया l जिसमे बडा ही हाई वोल्टेज ड्रामा चला और पिस्टल लहराने के आरोप मे रवि कुमार उर्फ पिनू को बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के समक्ष करना पडा आत्मसमर्पण। जहा पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेज दिया ।
------मामला प•चम्पारण के सिरिसिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी संझारी देवी व बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है । जहा भू माफयाओ ने संझारी देवी के घर चनपटिया ब्लाॅक का कर्मचारी बन कर आये और अनपढ़ संझारी देवी को बर्गला कर धोखे से लिखा लिया उसके मायके का डेढ कट्ठा जमीन । संझारी देवी को उसके मायके के शिवपूूजन महतो , सोनू कुमार वर्मा और दीनानाथ महतो ने संझारी देवी से यह कहा की चलो तुम्हारा जमीन जहा तुम रह रही हो वह तुम्हारे नाम से बंदोबस्ती करवा देते है कह झासा मे लेने के बाद अनपढ पती बहादुर भगत व पत्नी संझारी देवी को चनपटिया रजिस्ट्री कार्यालय मे लेजाकर संझारी देवी का मिश्रौली गांव स्थित घर का बंदोबस्त ना करा उसके मायके महनागनी का डेढ कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा लिया अपने नाम । जब भू माफीयाओ ने जमीन कब्जा करने गए तो पता चला तो संझारी देवी और उसके भाई रामदेेव भगत ने थाना मे जा कर पुलिस से गुहार लगाई लेकिन पुलिस से सहयोग नहीं मिला तो पंचो व मिडिया का सहारा लिया l रामदेव भगत ने बताया की धोखाधडी से हमारी आज से 70 साल पहले गुम हुई बहन संझारी देवी का पता लगा चनपटिया ब्लाॅक का कर्मचारी बन बहन के घर का बंदोबस्ती कराने के लिये ले गये हमारे ही गांव महना गनी के ही शिवपूजन महतो , सोनू कुमार वर्मा , दीनानाथ महतो और रजिस्ट्री करा लिये डेढ खट्ठा जमीन जिसका आज के किमत से करीब 60 लाख है l
इस संबंध मे महनागनी के रामदेव भगत व इनके पुत्र राजेश भगत और स्थानीय हिरा प्रसाद चौरसिया ने बताया की रामदेव भगत की बहन जो जमीन लिखी है वह आज से 65-70 साल पहले गुम हो गई थी जिसे काफी खोजा गया था उस समय परिजनो द्वारा नही मिलने पर इसी सदमे से रामदेव भगत की पिता जी और माता जी का देहांत हो गया । वही घर वाले अपने खोइ बहन का नही मिलने पर मृत समझ धीरे धीरे भुला गये । उन्होने कहा की हमारे ही गांव के भू माफीया शिवपूजन महतो , सोनू कुमार वर्मा , दिनानाथ महतो ने ना जाने कैसे खोजबीन कर 70 साल बाद संझारी देवी को रामदेव भगत की भुली हुइ बहन बता उसके मिश्रौली स्थित घर का बंदोबस्त कराने को कह चनपटिया रजिस्ट्री कार्यालय मे जमीन रजिस्ट्री करा लिये । जब पता चला तो हमलोग बेतिया मुफस्सिल थाना जाकर आवेदन दिये पर मामला दबा दिया जाता था । कोई कार्रवाई नही किया जा रहा था तो हमलोगे ने रवि कुमार उर्फ पिनू जो हमारे क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाज सेवी है उनसे कहा तो वह पंचायती के लिये कई बार शिवपूजन व इनके साथियो को बुलाये पर नही आता था । अंत मे वह खुद उसे बुलाकर लाये और कहा की तुम क्यो जालसाजी कर जमीन लिखवाये हो या तो जमीन वापस कर दो या गरीब रामदेव भगत को जमीन का जो पैसा बनता है वह दे दो । इसी मामले को शिवपूजन महतो व इसके साथियो ने किडनैपिंग कर बंदूक के बल जमीन लिखवाने की साजिश रच जेल भेजवा दिया । वही खेत मे लगे फसल को काट पक्का काम.कराने लगा और अब गांव मे कहने लगा की अब मेरा कुछ भी नही होगा तुमलोगो को जहा जाना है जाओ जिसके बल तुमलोग उछलते थे उसको हमने जेल भिजवा दिया तो तुमलोग क्या हो ।
वही इस संबध मे संझारी देवी व इसके पती बहादुर भगत ने बताया की शिवपूजन महतो व इसके तीन चार साथी कही से पता करते हुये हमारे घर चनपटिया प्रखंड के कर्मचारी बन आये और कहने लगे की आपके इस घर के जमीन का बंदोबस्त नही है चलिये हम बंदोबस्त करा देते है । हमलोग पढे लिखे नही है । उनलोगो ने हमलोगो को बुलाकर ले गया औऱ बहादुर महतो को दुसरे जगह उतार दिया और संझारी देवी को अपने साथ चनपटिया रजिस्ट्री कार्यालय ले गया । वहा हमारे घर का बंदोबस्त ना करा महनागनी का डेढ कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा लिया । वही इसी गाव के आधा दर्जन से अधिक लोगो मे कुछ ने ऑफ द कैमरा कुछ ऑन द कैमरा बताया की शिवपूून व इनके अन्य साथियो ने इसी तरह गांव की बहनो के ससुराल जा जो अशिक्षित महिला है झासा मे लेकर जमीन रजिस्ट्री करा ले रहा है पैसा देने को कहता है पर महिलाओ को पैसा भी नही देता है ।इन भू माफ़ियाओ के चंगुल मे फसकर पिनु आज जेल की हवा खा रहे है l

44
1418 views