निराधार महिलाओं को मंजूरी आदेश पत्र का वितरण किया गया।
छ.संभाजीनगर ।आज दि,१८ फरवरी को आधार भवन कार्यालय छत्रपति संभाजी नगर में निराधार,बेवा महिलाओं को मिलने वाली संजय गांधी और वयोवृद्ध पेंशन योजना की मंजूरी दी गई।इस अवसर पर काफी तादाद में निराधार महिला और वयोवृद्ध महिला मौजूद थी। असुविधा के कारण परेशानी का सामना महिलाओं को हुआ साथ ही उपस्थित काफी सारी महिलाएं इस योजना से वंचित रह गई।अब उन्हें अगली लिस्ट का इंतजार करना पड़ेगा।कार्यालयीन अधिकारी और कर्मचारी यो ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और शांति पुर्वक प्रमाणपत्र वितरित किए।