ग्राम घुसिया में थाना कोच थाना कोच जिला जालौन उत्तर प्रदेश के ग्राम घुसिया में आने वाली प्रधान और पंचायत मित्र राकेश कुशवाहा की मनमानी गलत तरीके से खेत में चक्ररोड डलाने के बाद खुद प्रधान ने ट्रैक्टर से हटवाया
कोच थाने में आने वाले ग्राम घुसिया में प्रधान और मनरेगा मित्र राकेश द्वारा ग्राम चक रोड निर्माण करा जो कि बिना नापतोल के कराया गया बाद में खेत मालिक श्री जगदीश चतुर्वेदी कमलेश चतुर्वेदी को जानकारी लगी तो उन्होंने चक्ररोड पर रोक लगा दी जब रुक लगाई गई तो लेखपाल के द्वारा नपती कराई गई जिसमें चकरोड कमलेश और जगदीश के खेत में नहीं निकला जिसे प्रधान ने अपनी गलती मानते हुई प्रधान द्वारा चक्र रोड हटाया गया जिस मे खेत मालिक मोजूद नही रहे बात हो गई थी हटाने की चक्र रोड हटाने और पिलाओ द्वारा बकराया गया इस की पूरी जिम्मेदारी प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कांत कुशवाहा की है खेत मालिक की कोई जवाबदारी नहीं है इसमें सारी जिम्मेदारी विष्णु कांत कुशवाहा की है