logo

सड़क पर बह रहा है शौचालय का गंदा पानी, संक्रामक बीमारी का खतरा

लार- देवरिया । कहने को तो नगर पंचायत है लेकिन यहां सुविधाएं गांव से भी बदतर हैं। मामला लार नगर पंचायत का हैं। लार नगर पंचायत कार्यालय के सपीप लार पुलिस चौकी से सामने वाली मुख्य सड़क पर शौचालय का गंदा पानी बह रहा है। इससे कस्बे में स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। दुर्गंध से राहगीरों व आमजनमानस का जीना मुश्किल है। वार्ड वासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से कई बार शिकायत की मगर कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस चौकी के सामने शौचालय के गंदा पानी का जलजमाव बना हुआ है।कारण यह कि सार्वजनिक शौचालय के गंदे पानी की निकासी का कोई उपाय नहीं है। वर्तमान नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का निकास संभव नहीं है। इससे सार्वजनिक शौचालय का गंदा पानी नाली से ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सड़क पर गंदे पानी और जलजमाव की समस्या लगभग एक वर्ष से बनी हुई है। इसके निस्तारण के लिए अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है। शौचालय के गंदा पानी से संक्रमण बीमारी फैलने का भय सता रहा है। इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता साहू विशाल कुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो बना डीएम देवरिया को ट्वीट कर उचित सामाधान कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि शौचालय का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है। शौचालय के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। आमजनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। गंभीर बीमारी फैलने का आशंका है।अगर जल्द समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो मैं जल्द आमरण अनशन करूंगा।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है कल इसे दिखवाता हूं।

वीडियो वायरल होते ही हुई सफाई

मंगलवार को सोशल मीडिया पर मुख्य सड़क पर शौचालय का गंदा पानी का वीडियो वायरल होते ही नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गई। मौके पर सफाई कर्मचारी व टैंक भेज गंदा पानी व मलबे को वहां से हटवाया। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि यह समाधान अस्थायी है। जब तक नाली का निर्माण नहीं हो जाता तब तक के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा शौचालय को तब तक के लिए बंद रखा जाये।

0
112 views