
Bihar:बिहार के पूर्णिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने बकरी के साथ दुष्कर्म किया है। घटना के बाद युवक ने बकरी की गला दबाकर हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं बकरी मालिक के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। घटना केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिमी पंचायत स्थित विनोबानगर के लिबरी बहियार की है।
दुष्कर्म कर की हत्या
घटना के संबंध में बकरी मालिक चांजी हांसदा ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे अपने घर में बकरी को रस्सी से खूंटे में बांधकर काम कर रही थी। जब बाहर आई तो खूंटे से बंधी बकरी गायब थी। बकरी के गायब होने पर आसपास खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। आसपास नहीं मिलने पर लिबरी बहियार में खोजबीन शुरू की तो देखा कि मटरू ऋषि मकई के खेत में मेरी बकरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
बकरी की मौत
मुझे देखते ही आरोपी ने बकरी का गला दबा दिया, जिससे बकरी की मौत हो गई। बकरी मालिक के चिल्लाने पर खेत में काम कर रहे स्थानीय लोग वहां जुट गए। ग्रामीणों ने की पिटाई ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पहले उसकी पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया।
कार्रवाई कर रही है पुलिस
स्थानीय लोगों की पिटाई में युवक घायल हो गया। केनगर थानेदार नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। 112 पुलिस को भेज कर थाने लाया गया है। फिलहाल युवक का इलाज केनगर पीएचसी में कराया गया है। वहीं बकरी मालिक छंजी हांसदा ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें मटरू ऋषि पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। अब पुलिस कार्रवाई कर रही है।