
तह.पोलाई कला ग्राम देवली के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा अष्टमी के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह संपन्न किया गया
भारतीय शिक्षा समिति शुजालपुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर देवली में आज कक्षा अष्टमी के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्षता श्री तकत सिंह जी आंजना मुख्य अतिथि सभी पूर्व आचार्य बंधु भगिनी श्री हरीश देथलिया श्री मनोजजी जावरिया श्री वासुदेव जी आंजना श्री अजयजी देथलिया वर्षा आंजना रहे कार्यक्रम का संचालन कार्यालय प्रमुख श्री कैलाश जी शर्मा ने किया अतिथियों का परिचय संस्था प्रधान कमल वर्मा ने करवाया अतिथियों का स्वागत सुश्री विशाखा आंजना सुश्री पिंकी परमार सुश्री बसकन्या सूर्यवंशी सुश्री शिवानी आंजना सुश्री दीपिका आजना द्वारा कुमकुम तिलक लगाकर और श्रीफल भेंट कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व वंदना कर प्रारंभ किया गया। कक्षा अष्टमी के भैया बहनों को प्रशंसा पत्र विद्यालय की ओर से भेंट किया गया अष्टम के भैया बहनों द्वारा विद्यालय में गुरु दक्षिणा के रूप में दो पंखे भेंट किए गए कार्यक्रम का आभार प्रधानाचार्य कमल वर्मा द्वारा माना गया सभी भैया बहनों को अल्पाहार कर विदा किया गया यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख विकास आंजना द्वारा दी गई