logo

VARANASI BREAKING- वाराणसी में अब नही सुरक्षित रह गए है पत्रकार भी

निष्पक्ष काशी के पत्रकार अनिकेत पांडेय पर वाराणसी के कोतवाली थाने के टाउनहाल पार्क में अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला

बताया जा रहा है लूट ले गए सोने की चेन भी और दी जान से मारने की धमकी भी

बताया जा रहा है कि अनिकेत पांडेय कवरेज करने जब टाउनहॉल मैदान पहुँचे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहँचे और बेमतलब कहासुनी करने लगे और इसी बीच हमलावरों ने अनिकेत को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और सोने की चेन भी लूट ले गए

जाते-जाते हमलावरों ने धमकी विधि की अगर इस मारपीट और लूट की जानकारी किसी को दोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे

14
7230 views