
विधालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा
समदड़ी।राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की ढाणी रातड़ी में वार्षिकोत्सव,प्रतिभा,भामाशाह सम्मान,एवं विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सरपंच सुरेश मीणा,पूर्व उपसरपंच भगवानसिंह,भामाशाह भगाराम चौधरी, भामाशाह डुगंरदास, पीईईओ रामावतार कलावत,शिक्षाविद मसराराम राणा, ,प्रधानाचार्य सांवलाराम मेघवाल,लालाराम के आतिथ्य में आयोजित हुआ। अतिथियों को साफा-माला व स्मृतिचिन्ह,बैग भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत पेश करते हुए भारतीय और राजस्थानी संस्कृति से ओत प्रोत कविताएं और मधुर लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पांचवीं कक्षा के विधार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विधार्थियों को माला पहनाकर तिलक लगा,कलाई पर मोली बांधकर मुंह मीठा करवा स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उप सरपंच भगवानसिंह ने कहा की लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता स्वतः ही मिल जाती हैं।संस्था प्रधान सांवलाराम ने आभार जताते हुएं कहा की शिक्षा एक इंसान के जीवन मे बहुत अहमियत रखती है शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है । इसलिए जीवन मे अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षक लालाराम ने भी संबोधित किया। मंच संचालन रामचन्द्र चौहान ने किया।इस अवसर पर पेपसिंह,कानसिंह,सुरैन्द्रसिंह, भंवरलाल,संस्था प्रधान लक्ष्मणाराम चौधरी,विशाल माहेश्वरी,अमित बागड़ी,लीला आदि मौजूद रहे।
भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
विधालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया जिसमें भोजन की व्यवस्था भगाराम चौधरी, पुरूस्कार व मिष्ठान व्यवस्था डुंगरदास संत,साउण्ड व्यवस्था महेन्द्र कुमार,टेंट व्यवस्था भंवरलाल नीलकंठ, साफा व्यवस्था नारायणराम चौधरी भोरड़ा,चाय व पानी की व्यवस्था पोकरराम मीणा, विधालय भूमिदान मुंडाराम रातडी, आदि का विधालय परिवार द्वारा भामाशाह सम्मान पत्र, साफा माला स्मृति चिन्ह एवं बैग देकर सम्मानित किया गया।