logo

चारबाग रेलवे स्टेशन की बिल्कुल सामने स्वच्छता अभियान को चार चांद लगाते देश के जिम्मेदार लोग

उत्तर प्रदेश/लखनऊ
सरकार के इतने व्यवस्थाओं के बाद भी इंसान को इस तरह से गंदगी फैलाने की आदत बनी हुई है कहीं ना कहीं सरकारी तंत्र में बैठे जिम्मेदार लोगों की भी गलती है,आप सोच सकते हैं देश के प्रधानमंत्री जी की सबसे बड़े अभियान स्वच्छता अभियान के सपने को किस तरह से पूरा कर रहे हैं लोग सरकार पब्लिक के लिए यह व्यवस्थाएं पूरी तरह से नहीं दे पाती जो बहुत जरूरी है जानकारी करने से पता चल यहां पर मूत्रालय बना था किसी कारण बस तोड़ दिया गया है अब पब्लिक करें तो क्या करें जगह-जगह बने सामुदायिक शौचालय, मूत्रालय में शुल्क देकर या व्यवस्था मिलती है अब जिसके पास ना हो शुल्क देने के लिए पैसा तो इसी तरह से अपना काम चला लेते हैं मैं रेलवे प्रशासन,और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करूंगा इस पर विशेष ध्यान दें स्टेशन के आसपास चार-पांच जगह मूत्रालय की निशुल्क व्यवस्था कराए नहीं तो इसी तरह से लोग सड़के धोते रहेंगे और गंभीर बीमारी पैदा करते रहेंगे 🙏
नीरज पांडेय पत्रकार

134
1602 views