logo

प्रियांशु चौबे जिला उपाध्यक्ष विश्व सनातन चेतना महासभा

*विश्व सनातन चेतना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्मिक कार्य आया समने*
दिनांक 18/02/2025
*वाराणसी* विश्व सनातन चेतना महासभा द्वारा संचालित मिशन गौ रक्षा अभियान के अनर्गत निराश्रित गौ माता की सेवा जारी है जिसमे आज रैमला ग्रामसभा जलसा गार्डन के बगल में विगत चार दिन से फेक्चर गाय माता का सेवा व चारा पानी का व्यवस्था संगठन के राष्ट्रीय सयोंजक राम सुकुल तिवारी द्वारा किया जा रहा था संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिन्दु प्रकाश के जिला संवादाता वाराणसी कटटर सनातनी प्रवीण उपाध्याय शिवा हिन्दू उनका कुशल जानने पहुचे थे तो राम शुकुल तिवारी द्वारा घायल गौ माता के विषय में बताया गया जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष संज्ञान लेते हुए तत्काल खण्ड पशु अधिकारी डा आर ए चौधरी को सूचना दिये डाक्टर साहब के बीमार होने के कारण वह आने मे असमर्थ बताए डाक्टर साहब ने एक हेल्पलाइन का जिक्र किये 1962 पर फोन कर पुरी जानकारी दीजिए तब राष्ट्रीय अध्यक्ष बिना समय गवाए तत्काल 1962 पर फोन लगा दिये और सारी बात बताए तो 1962 की एक एम्बूलैंस आया जिसमे डाक्टर सुधाशु सिह मौजूद थे डाक्टर सुधाशु सिह व उनकी टीम ने गौ माता की इलाज किया एव कुछ दवा दिया इस मौक़े पर माधव तिवारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह गंगा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री विनय तिवारी भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष वंदना तिवारी मनीष तिवारी राम जी तिवारी रोशन तिवारी साहित अन्य ग्रमीण लोग मौजूद थे ।

4
2351 views