logo

Sundla Chamba Himachal Pradesh अजय कुमार के माता-पिता को सौंपा दो लाख का चेक सुंडला : क्लेम राशि का चेक सौंपते शाखा प्रबंधक

अजय कुमार के माता-पिता को सौंपा दो लाख का चेक

सुंडला : क्लेम राशि का चेक सौंपते शाखा प्रबंधक

निजी संवाददाता-सुंडला

सलूणी विकास खंड की अथेड पंचायत के बलोट गांव के अजय कुमार के पारिवारिक सदस्यों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना वरदान साबित हुई है। मंगलवार को हिमाचल ग्रामीण बैंक की सुंडला शाखा के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने दो लाख रूपए की क्लेम राशि का चेक अजय कुमार के माता-पिता को सौंपा। जानकारी के अनुसार अजय कुमार की सडक

हादसे में पिछले दिनों मौत हो गई थी। अजय कुमार ने ग्रामीण बैंक की सुंडला शाखा में अपने खाते के जरिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवा रखा था। अजय कुमार की मौत के बाद बैंक प्रबंधन की ओर से बीमा की क्लेम राशि की औपचारिकताएं निपटाई गई। मंगलवार को अजय कुमार के माता व पिता को बैंक परिसर में क्लेम राशि का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर बैंक स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

182
19826 views