logo

दादरी अटेली स्टेट हाईवे नंबर -34 घोषित ,गजट नोटिफिकेशन जारी

महेंद्रगढ़ के अटेली एवं कनीना के साथ राजस्थान के औद्योगिक एरिया नीमराणा चरखी दादरी व रोहतक से जोड़ने वाले MDR 124 को स्टेट हाईवे नंबर 34 घोषित कर दिया है ! इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ! अब इस मार्ग की भी नीमराना के रास्ते दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से बेहतर कनक्टिविटी हो जाएगी ! प्रदेश में हाईवे की लम्बाई 90.31 किलोमीटर है !
चरखी दादरी जिला के गांव बौदकलां से प्रारम्भ होने वाला यह मार्ग चिड़िया ,बाघोत कनीना एवं अटेली होते हुए राजस्थान को जोड़ता है !

30
7245 views