logo

पांढुरना जिले में शीघ्र एकलव्य विद्यालय खुलवाने की स्वीकृति हेतु सभी पांढुरना जिले वासियों की और से निवेदन किया माननीय मंत्री जी ने इस विषय पर कारवाही हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश

आज राष्ट्रीय जनजाति आयोग नई दिल्ली के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय अध्यक्ष श्री अन्तर सिंह आर्य जी की उपस्थिति में माननीय कैबिनेट मंत्री जनजाति कार्य विभाग भारत सरकार नई दिल्ली श्री ज्वेल उरांव जी से सौहाद्र भेट हुई इस अवसर पर माननीय मंत्री जी से पांढुरना जिले में शीघ्र एकलव्य विद्यालय खुलवाने की स्वीकृति हेतु सभी पांढुरना जिले वासियों की और से निवेदन किया माननीय मंत्री जी ने इस विषय पर कारवाही हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश प्रदान किए पांढुरना जिले वासियों की और से माननीय मंत्री जी को आभार

प्रकाश भाऊ उईके
पूर्व न्यायाधीश
राष्ट्रीय जनजाति आयोग नई दिल्ली

0
341 views