
जरूरतमंद लोगों को बाटी राशन सामग्री - गुडवीव इंडिया
जयपुर। ग्राम रायसर में जरूरतमंद लोगो को पहचान करके गुडवीव इंडिया संस्था द्वारा जमवारामगढ़ उपखंड के ग्राम रायसर में जरूरत मंद लोगो को पहचान करके उनको राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई ।
इसके अतिरिक्त केला का बास ,धौला , मजीपुरा ,चक राजपुरवास, गटवाड़ी इन सभी गांवों में जरूरतमंद लोगों की पहचान करके उनको राशन उपलब्ध करवाया गया
कोरोना के इतने समय के पश्चात भी जिन लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा और उनके पास खाद्य सामग्री की परेशानी आ रही है ऐसे लोगों की पहचान कर गुडवीव संस्था द्वारा उनको आटा नमक मिर्च तेल आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई है ।
रायसर से विजय लक्ष्मी टेलर ने बताया कि गुडवीव संस्था संपूर्ण लॉकडाउन में भी शिक्षा के स्तर पर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करती आई है। संपूर्ण लॉकडाउन में सभी बच्चों को घर पर जाकर घर घर गृह कार्य दिया गया और सभी बच्चों तक पाठ्य सामग्री पहुंचाई गई।
उसके पश्चात समय-समय पर दिवसों का आयोजन करके बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करती रही है ।
यह संस्था जमवारामगढ़ क्षेत्र में समाज के प्रति अग्रणी भूमिका निभा रही है।