logo

Saharanpur

🆚UP के सहारनपुर में देवबन्द के समीर ने अपनी बीवी अना की गला घोंटकर हत्या करके कार को पहाड़ से गिरना बता दिया। परिवारजनो ने हादसा मानते हुए शव को दफ़न कर दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की पुष्टि होने के बाद FIR हुई।

18 फरवरी को क्रेटा कार देहरादून में खाई में गिरी मिली थी। जिसमे सवार अना की मौत हादसे में होना बताया गया। समीर घायल अवस्था में मिला था। पूरा परिवार हादसा मानता रहा। मगर PM रिपोर्ट ने हत्या का राज खोल दिया।

108
3473 views