logo

Balotra: बालोतरा में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का किया गठन शहर और आसपास के भीड़ भाड़ क्षेत्र में सक्रिय रहकर रखेगी निगरानी

हनुमान राम चौधरी समदड़ी

बालोतरा में अब छेड़ छाड़ व छींटाकशी करने वालों की खैर नहीं।

श्री हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला बालोतरा में सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों पर महिला/बालिकाओं के साथ होने वाले छेड़़ छाड़, छींटाकशी एवं अन्य अप्रिय घटनाओं की प्रभावी रोकथाम एवं महिला/बालिकाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु ‘‘कालिका पेट्रोलिंग यूनिट’’ का गठन किया गया है।

जिला बालोतरा की नवगठित कालिका पेट्रोलिंग युनिट श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के पर्यवेक्षण एवं श्रीमती गीता कुमारी उनि. प्रभारी कालिका पेट्रोल यूनिट के नेतृत्व में 04 महिला कानि. को पदस्थापित किया गया है जो सार्वजनिक स्थल (स्कूल/काॅलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, माॅल, पार्क, बसों), भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं संवेदनशील स्थलों पर होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी, चैन स्नैचिंग, अन्य अप्रिय घटनाओं की प्रभावी रोकथाम एवं महिला/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं महिला/बालिकाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु दो पारियों में कार्य करेगी। यदि किसी महिला द्वारा किसी प्रकार की अपराध/छेड़छाड़ संबंधी शिकायत की जाती है अथवा गश्ती दल के संज्ञान में ऐसी घटना है तो अपराधी/असामाजिक तत्व को इस दल की महिला पुलिस कर्मी तत्काल निरूद्ध करेगी तथा पुलिस कंट्रोल रूम/निकटतम पुलिस थाना से सहयोग प्राप्त कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। साथ ही कालिका पेट्रोलिंग महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ संवाद स्थापित कर उनमें आत्मविश्वास का संचार करेगी तथा उन्हें आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रेरित करेगी।

नोटः- किसी भी महिला/बालिका के साथ छेड़छाड़, छींटाकशी, चैन स्नैचिंग या अन्य अप्रिय घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम बालोतरा के हेल्पलाईन नम्बर 02988-220010 अथवा व्हाट्स एप्प नम्बर 9530438083 पर सम्पर्क कर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट से सहायता ले सकती हैं।

83
4785 views