logo

समदड़ी क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिरगटी में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

हनुमान राम चौधरी समदड़ी

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिरगटी में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पंकज जी धनकड PEEO करमावास ने की जबकि मुख्य अतिथि ठाकुर साहब बाघसिंह जी तिरगटी वींजाराम जी चौधरी थे।

इस अवसर पर स्कूल में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक चन्द्र प्रकाश राठौड़ ने कहा कि स्कूल में परीक्षा परिणाम हमेशा अव्वल रहता है उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन सरकार स्कूल में दाखिल करवाए और सरकार की योजनाओं का लाभ लें। इस मौके भामाशाहों ने स्कूल में विकास के लिए हर संभव सहयोग रहा है कार्यक्रम में अध्यापक सत्यनारायण व सुभाषचंद्र अध्यापिका किरण सैनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास के लिए भामाशाहों का सहयोग सबसे अधिक जरुरी है।

इस मौके पर भामाशाह विशन सिंह जी तिरगटी तगाराम चौधरी भेराराम चौधरी सुजान राम देवासी कालुराम देवासी तांबाराम भील भाकर राम भील उम्मेद राम भील मौजूद थे

66
9051 views