logo

काराकाट विधान सभा क्षेत्र के किरही पंचायत में जन विश्वाश यात्रा

विक्रमगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के किरही पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जन विश्वाश यात्रा का आयोजन राजद नेता जनार्दन सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें राजद कार्यकर्ता कृष्णबिहारी सिंह,मो शमीम मियां,तुलसी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

0
5315 views