
लायन आई केयर सेंटर जैतो ने मलोट में लगाया विशाल आईं चेकअप कैंप।
जैतो/फरीदकोट 23 फरवरी(विपन मित्तल):-समाज सेवा को समर्पित लायन क्लब जैतो गंगसर द्वारा संचालित लायन आई केयर सेंटर जैतो ने बीती दिनों आकाशदीप यादगार सोसायटी मलोट के सहयोग से विशाल आईं चेकअप कैंप लगाया। इस कैम्प में डा अकरीती सिंगला और उनकी टीम प्रियंका यादव, डिम्पल, गुरप्रीत कौर, हरजिंदर कौर, अंजना कुमारी, सिमरन कौर, सुखबीर सिंह, लाली, लक्खा सिंह ने 768 मरीजों की आंखों को चेक किया और 180 मरीजों को आपरेशन के लिए चुना गया। लायन आई केयर सेंटर जैतो के चेयरमैन लायन राकेश रोमाना, प्रधान लायन कुलभूषण महेश्वरी, कैम्प चेयरमैन लायन नरेश मित्तल, डायरैक्टर प्रदीप सिंगला ने बताया कि इन सभी मरीजों के सरकार के कानून मुताबिक 25.25 आपरेशन रोज़ किये जायेंगे और इनको मलोट से लेकर आना और आपरेशन के बाद मलोट बापिस छोड़ कर आना, रहने, लंगर,चाय पानी की व्यवस्था लायन आई केयर सेंटर जैतो द्वारा निशुल्क होगी। सभी मरीजों को दवाईयां और चश्मे भी मुफ्त दिये जायेंगे। आज आपरेशन वाले सभी मरीज अपनी जुबान से कह रहे थे कि उनकी आंखों की रोशनी में पहले से बढ़ोतरी हुई है। सभी मरीज क्लब बालों का धन्यवाद करते हुए उनको आशीर्वाद दें रहें थे। इस कैम्प में डायरैक्टर लायन मनू गोयल, सचिव लायन सुरेंद्र गर्ग, खजांची लायन जीवन गर्ग, उपचेयरमैन लायन नरेश गर्ग, पीआरओ लायन आशू मित्तल का विशेष सहयोग रहा।