*पड़ोसी पर दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप*
#राजेन्द्र कुमार हनुमानगढ़।तलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पड़ोसी पर घर में आकर जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार घटना जगत 15 फरवरी को ही को दोपहर लगभग 3 बजे की है। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसे दिन वह घर में अकेली थी। उसके पड़ोस में रहने वाला आत्माराम सुथार घर में आया और पकडकर छेड़खानी करने लगा। उसे जबरदस्ती करने की भी कोशिश की लेकिन उसके शोर मचाने पर वह भाग गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आत्माराम बार-बार उसका पीछा करता था। विगत 15 फरवरी को वह घर में ही घुसाया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। मामले की जांच हवलदार फरसराम को दी गई है।