logo

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला नालंदा का 11 वां अधिवेशन सह जिला स्तरीय कमेटी का चुनाव आई० एम० ए० हॉल बिहार शरीफ

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला नालंदा का 11 वां अधिवेशन सह जिला स्तरीय कमेटी का चुनाव आई० एम० ए० हॉल बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष मोती चंद प्रजापति के मार्गदर्शन में किया गया । जिसमें प्रदेश के नेता सहित जिला के सभी 20 ब्लॉक के माध्यम से जिला अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव कराया गया चुनाव प्रबेक्षक प्रेम कुमार सुमन ने वोट गिनती कर के वोट के नतीजे के बारे में बताएं कि अध्यक्ष का दो उम्मीदवार के लिए कुल 234 मत पड़े जिसमें चार वोट रद्द हुआ तथा सुबोध पंडित को 172 मत मिला तथा प्रमोद पंडित को 58 वोट मिला जिससे सुबोध पंडित को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया । सचिव पद के लिए निर्विरोध संजीव कुमार उर्फ बिट्टू को निर्वाचित किया गया ।इस अधिवेशन में गणमान्य लोग भाग लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी मंगल पंडित, ललित कुमार गिरी, राजीव रंजन, अवधेश कुमार, तथा डॉ अमन राज, डॉ अजय पंडित, कृष्ण कुमार, सुनीता पंडित, एवं सैकड़ो लोग ने भाग लिया। सुबोध पंडित ने प्रजापति समाज के एवं गणमान्य लोगों को शुभकामनाएं दिया उन्होंने कहा कि हमारे समाज जिस तरह मुझे जिलाध्यक्ष पद के लिए योग समझा कर अपनी भारी मतों देखकर मुझे विजय बनाया है मैं उनके हर दुख दर्द में रात दिन हाजिर रहूंगा। उनकी आवाज को समाज में और सरकार में उठाकर उनकी हक दिलाने का काम करेंगे ।

10
3602 views