logo

विभिन्न जनपदों से चोरी की 22 मोटरसाइकिलों के साथ 07 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार ।

अमेठी (राम शंकर जायसवाल) । पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिनांक 24.02.2025 को उ0नि0 श्री विवेक कुमार सिंह थाना गौरीगंज मय हमराह एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम उ0नि0 श्री अनूप सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान टिकरिया तिराहा अमेठी के पास टिकरिया सीमेन्ट फैक्ट्ररी की तरफ से आ रहे 03 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछा गया तो चारों व्यक्तियों ने अपना-अपना नाम 1.जुनैद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम नया का पुरवा मजरे खैरापुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष, 2.अरमान पुत्र गुरखू उर्फ मुस्तकीम निवासी नारा अढ़नपुर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी उम्र करीब 37 वर्ष, 3.मुसर्रफ अली उर्फ ननकू पुत्र सत्तार जोकर निवासी मदीना मस्जिद हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी उम्र करीब 30 वर्ष व 4.मोईन खान पुत्र मुन्नर खांन निवासी निहालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष बताया तथा मोटरसाइकिलों के कागजात मांगने पर दिखा न सके । पूछने पर आपाची मोटरसाइकिल यूपी 42 एडी 9786 को जगदीशपुर थानाक्षेत्र से, हीरो होण्डा स्लेण्डर प्लस यूपी 44 के 5776 को थानाक्षेत्र गोसाईगंज लखनऊ कमिश्नरेट से व पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट को थानाक्षेत्र अमेठी से चोरी करना बताया । अभियुक्तों की निशानदेही पर बेलखौर रोड पर बंद पड़ी फैक्ट्री के अन्दर से 19 अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी व मोटरसाइकिलों की निगरानी करते हुए 03 अभियुक्त 1.सुरजीत कुमार पुत्र रामेसुर निवासी ग्राम लाला का पुरवा मजरे डुडेरी थाना कमरौली जनपद अमेठी, 2.मो0 पट्टन पुत्र सफाउल्लाह निवासी ग्राम पूरे परवानी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व 3.रफीक अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम कोछित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी को मौके से गिरफ्तार किया गया । चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी के आधार पर सभी अभियुक्तों को समय करीब 04.35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदया द्वारा 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का मोटरसाइकिल चोरी करने का एक संगठित गिरोह है । हम लोग मिलकर विभिन्न जनपदों के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते हैं । थाना गौरीगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

1
43 views