logo

सरकार से पुरूष आयोग की स्थापना के लिए मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन इंदौर जिले की टीम ने हस्ताक्षर अभियान किया जिसमें शहर के समाज सेवी संस्थाओं ने साथ दिया और इस अभियान में हिस्सा लिया ।

23 फरवरी दिन रविवार को मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन ने पुरुष आयोग की स्थापना के लिए शहर भर में आमजन का समर्थन मांगा और हस्ताक्षर अभियान चलाया और समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया ।
जिसमें समलित सदस्य गण , श्री गंगा सोशल फाउंडेशन के एवं कर्ज मुक्त अभियान के लीडर एडवोकेट पवन जी नरवरिया ,रंजन जी विनोद जी सूरज सोनी , अन्नपूर्णा क्षेत्र में सभी वरिष्ठ जन ने आमजन को जागरूक किया ।
कालिंदी गोल्ड सिटी उज्जैन रोड पर एडविन मैंकवान और रत्ना जी मैकवान और उनकी टीम रही ,खजराना में हमारे मानवाधिकार के सीनियर सदस्य गण और शबनम खान जी मैडम ने इस एरिया में लोगो को इस अभियान के बारे में हस्ताक्षर कराया एयरपोर्ट रोड पर मानवाधिकार की सदस्य अलीशा जी और उनकी टीम ने बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न किया इंदौर जिले में यह हस्ताक्षर अभियान गणेश प्रसाद वर्मा ,उपाध्यक्ष समाज कल्याण इंदौर के संरक्षण में सम्पन्न हुआ और हमारे सहयोगी राकेश जी का बहुत साथ रहा ।

0
187 views