केंद्र सरकार की योजना घर घर नल कनेक्शन को लेकर ग्रामीण जन का कहना कब लगेगा हर घर नल कनेक्शन
दिनांक 21/02/2025 को गांव राम खेड़ी पंचायत गोपालपुरा पंचायत समिति सरवाड़ जिला अजमेर चार वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी की सुविधा नहीं सभी ग्रामीणों का कहना है कि नीजी टैंकर द्वार पानी मंगवाया जाता राजकीय प्राथमिक विद्यालय राम खेड़ी बच्चों के पीने लिए पानी बाहर से मंगवाया जाता है विद्यालय में एक हेड पंप है उस हेड पंप में पानी खारा है इसलिए पानी बाहर से मंगवाया जाता है गांव के कैलाश मुकेश सत्यनारायण मूलचंद कालूराम मुकेश सांवरलाल गेर लाभकारी संगठन के राष्ट्रीय मानवाधिकार और न्याय एवं अधिकार समिति जिला सचिव जिला अजमेर मौजूद रहे पीएचडी अधिकारी को बुला कर दिया ज्ञापन
प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने पर ध्यान नहीं देते हैं।