logo

जीवनदान ग्रुप एक पब्लिक को गुमराह करने वाली संस्था है

जीवनदान ग्रुप एक ऐसी संस्था है जो डोनेशन के नाम पर₹1500 पर मेंबर फीस लेकर इकट्ठी कर रही है मेंबर की केवाईसी डॉक्यूमेंट भी नहीं करती है ना ही कोई आई कार्ड प्रोवाइड करती है और इन्होंने प्लान इस हिसाब से बनाया हुआ है उसको कोई भी नंबर पूरा नहीं कर सकता जब वह पूरा नहीं होगा तो लोन भी नहीं मिलेगा और 101 रुपए में मकान देने का दावा करते हैं यह सब एक पब्लिक को गुमराह करने वाली संस्था है मैं इसका प्लान लिया है मुझे कोई रिस्पांस नहीं मिला है तो आज मैं इनका व्हाट्सएप ग्रुप लेफ्ट हो गया हूं और मैं यह न्यूज़ इसलिए दे रहा हूं कि कोई भी इनके बहकावे में मत आना इसमें कुछ नहीं है जैसे यह बोलेंगे आपको डोनेशन करना पड़ेगा और कुछ नहीं जो आप आगे मेंबर नहीं बना पाओगे तो आपके ₹1500 बेकार जाएंगे कन्यादान योजना लेने के लिए आपको काफी मेंबर बनाने होंगे उसके बाद ही आपको कन्यादान डोनेशन मिलेगा जो मेंबर बनोगे आप उनके 1500 के हिसाब से कितना पैसा जमा होगा आप सोच सकते हो और डोनेशन आम पब्लिक ही देगी उसे 1500 का कोई आपको मीनिंग नहीं मिलेगा संस्था बोलती है कि आप बैनर बनवाओ और हमारा प्रचार करो जब हम इसके अंदर मेंबरशिप ले रहे हैं तो बैनर आई कार्ड और सर्टिफिकेट संस्था को प्रोवाइड करवाना चाहिए लेकिन यह संस्था बोलती है आप अपने एरिया में कुछ दान करते हो तो हमारा जीवन दान ग्रुप का बैनर लगाइए

11
5300 views