logo

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का सांस्कृतिक महोत्सव अनुगूंज जोरदार तरीके से हुआ शुरू ।


नई दिल्ली-गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का सांस्कृतिक महोत्सव अनुगूंज 24 फरवरी से द्वारका कैम्पस आई पी यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है । यह फेस्ट दिल्ली का सबसे बड़ा फेस्ट माना जाता है जो कि हर साल आयोजित किया जाता है ।

अनुगूंज साल में एक बार 3 दिन के लिए आयोजित होता है जो कि इस वर्ष 24 फ़रवरी को स्टार्ट हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा ।

लगभग पचास से ज्यादा विविध सांस्कृतिक एवं संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन इस दौरान किया जाएगा। तीनों दिन शाम में स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र भी इसमें अहम भूमिका निभा रहें है जो कि-
ऑर्गेनाइजर -अभिषेक डागर, अकृति सिंह, जॉनी।
सोशल मीडिया हेड- सत्यम, ईशा गंभीर ।
मीडिया हेड- स्नेहा कर , ख़ुशी कोहली । है


अनुगूंज में 24 फरवरी को ईडीएम बैंड कराया गया और 25 फरवरी को पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा और 26 फरवरी को पार्श्व गायक मोहम्मद इरफान द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

10
4666 views