logo

INDORE MP 65 सदस्यों के जत्थे ने प्रयाग राज महाकुंभ स्नान का लाभ लिया

प्रयागराज महाकुंभ यात्रा
65 सदस्यों के जत्थे ने प्रयाग राज महाकुंभ स्नान का लाभ लिया

हेमराज जी श्रीमती कंकू देवी पुरोहित भाणा इंदौर ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के आयोजन पर 65 सदस्यों के जत्था ने महाकुंभ का लाभ लिया। इस मौकै पर ट्रस्ट संचालक वासुदेव पुरोहित (भाणा) ने बताया कि इस अवसर भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर सभी
सदस्यों स्नान कर पूजा-अर्चना कर देश और समाज हेतू मंगलकामनाएं करते हुए समाजजनों ने झूठन नहीं छोड़ने की शपथ ली।
ट्रस्ट द्वारा अभी 10 धार्मिक निःशुल्क यात्राएं निकाल चुके है, जिसमें मां वैष्णो देवी, ब्रज दर्शन, राजस्थान, महाराष्ट्र, नेपाल, चारधाम, हरिद्वार,
खाटू श्याम जी, अंबाजी प्रमुख है
इस अवसर पर प्रमुख रुप से सर्वश्री शंकरलाल पालीवाल ,किशनलाल पालीवाल, जगदीश मामा, निर्मल जोशी, महेश जोशी, अनिल बागोरा, ललित पुरोहित, रोशन पुरोहित धर्मेन्द्र जोशी सुख लाल, राकेश जोशी, महेश जोशी,किशन लाल, गणेश, राजू जोशी,मांगीलाल ,रमेश दादा ,सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, पुष्पेंद पालीवाल, मनीष दवे अनिल भाई,कैलाश पालीवाल, दिनेश जोशी, तरुण जोशी,धर्मेंद्र जोशी, रमेश जोशी, नारायण,पवन जोशी दिनेश जोशी, प्रकाश जोशी,अतुल आदित्य जोशी, दिव्यांशु पालीवाल, हेमंत जोशी, सुरेश जोशी,भैरूलाल पालीवाल,जोशी,सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।

0
73 views