बाली - सेवाड़ी में गुड़ा सिरवीयान के जगदीश जनवा चौधरी ने किया सुसाइड
पाली बाली थाना क्षेत्र में सेवाड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत गुड़ा सिरवीयान के जगदीश पुत्र मूलाराम जाती जनवा चौधरी के घर की छत पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मौत के कारणो जांच पुलिस ने शुरू की सुुचना मिलते ही सेवाडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए सेवाड़ी मोर्चरी में भिजवाएसूत्रों के अनुसार मृतक का विवाह 1 वर्ष पहले ही हुआ था वह रोजगार के सिलसिले में अन्य प्रदेश में काम करता है जो 12 दिन पूर्व ही गांव लौटा था और बुधवार सुबह उसका शव फंदे से लटका घर की छत पर मिला मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है