logo

अखिल भारत हिन्दू महासभा की बैठक मथुरा कार्यालय में संपन्न यमुना मैया शुद्धिकरण महासभा सहित समस्त सनातनियो के सोचने का विषय - राजवीर दीक्षित

मथुरा।जनपद में अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा मासिक वर्ष बैठक जिला कार्यकारिणी के सदस्यो की उपस्थिति में जनपद के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रयागराज कुम्भ एवं दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में जान गंवाने वाले मासूम बच्चे एवम सभी लोगो के लिए चिंतित मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया उसके उपरांत आगे की रणनीति के बारे में जानकारी आदान प्रदान किया गया
कार्यक्रम में सभी सदस्य एवं मुख्य वक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी राजवीर दीक्षित ने करते हुए ने कहा कि आज समाज को समरस बनाने की आवश्यकता है भारत माता की रक्षा करना हर हिन्दू सनातनी समाज की ज़िम्मेदारी है।बैठक में मुद्दा उठाया की अमेरिका द्वारा भारतवासियों को वहां से भेजे जाने की भी चर्चा बनी रही विदेशियों को भारत के ताकतों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को अपनी बातों को रखने के लिए भी सोचना चाहिए अमेरिका को भारत के प्रति विदेश नीति में भी बदलाव लाने की जरूरत है
देश विदेश में रह हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान किया।एक साथ संगठित होकर सनातन को,सनातनियों को व राष्ट्र विरोधी ताकतों को समय पर जवाब देने को तैयार रहने तथा
लव जेहाद लैंड जिहाद , गौ रक्षा भारत को गजवा ए हिंद से बचाने को कहा। कार्यक्रम में, मनीषा ठाकुर पं.राजवीर दीक्षित रवि पाराशर, मुकेश कुमार, पंकज बसिष्ठ, प्रवीण मिश्रा,शिवम शर्मा, नन्दो पंडित,राकेश चौधरी,सियाराम तिवारी, दीपक पहलवान, राहुल शर्मा, तोता सिंह, संजय सिंह,ब्रजबिहारी यादव, राकेश सहित आदि कार्यकर्ता मौजुद थे।

47
5177 views