logo

*||_महाशिवरात्रि का उत्साह गौरा माँ को बयाने निकली शिव जी की बारात ज़िला झाँसी ||*


आज शिव रात्रि के पावन मौके पर बाबा
भूतनाथ मंदिर जो की बड़ेगाँव गेट बाहर झाँसी उत्तरप्रदेश मे इस्तित वहाँ से भगवान शिव जी की बारात निकाली गयी जिसमे सरदालुओ का उत्साह दिखाई दिया बड़े जोर शोर से बारात का जगह जगह शौगात हुआ इस बारात मे भगवान राम लक्मण, गणेश, शिव, बा भगवान नंदी जी की झाकिया निकाली गयी भागवान भूतनाथ मन्दिर से ये बारात हर साल इसी तरह निकाली जाती है इस पावन कार्य को सम्पन बनने वाले बाबा भूतनाथ | एबम भगवान के भक्तगड़ एबम श्री 1008 भूतनाथ मन्दिर के पुजारी श्रीमान राजकुमार मकराडरिया जी एहम भूमिका निभाते है

*झाँसी से आयुष कंडोरिया की रिपोर्ट इंडिया ब्रेकिंग न्यूज़*

114
9690 views